पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है राजपाल यादव

पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है  राजपाल यादव
पीएम मोदी के राजनीतिक करियर के 25वें वर्ष पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की।

मुंबई, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। पीएम मोदी के राजनीतिक करियर के 25वें वर्ष पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की।

राजपाल यादव, राजीव ठाकुर और मानव विज ने भी उन्हें स्पेशल बधाई दी है। तीनों अभिनेता मुंबई में चल रहे फिक्की फ्रेम्स 2025 में शामिल हुए थे, यहीं पर उन्होंने पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश शेयर किए।

राजपाल यादव ने आईएएनएस से कहा, यह बहुत बड़ी यात्रा है, लेकिन उनकी यह यात्रा बहुत ही प्रेरणादायी है। 25 सालों से जनता के द्वारा चुना जाना बहुत बड़ी उपलब्धि है, मैं इसे बहुत ही इंस्पायरिंग यात्रा मानता हूं। वे मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री चुने गए। उसके लिए जितनी तालियां बजाई जाए, कम हैं। हम लोग सारे संसार को एक परिवार मानकर जीने वाले हैं। पीएम मोदी के लिए मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने हर कहीं वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया। जब विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में पीएम मोदी का नाम आता है तो हमें बहुत गर्व होता है। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है। इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

राजीव ठाकुर ने कहा, “मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कह पाऊंगा, क्योंकि मेरी पॉलिटिकल समझ बहुत कम है। लेकिन मुंबई में जो विकास हुआ है उसको देखते हुए मुझे लगता है उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।”

मानव विज ने कहा, “वो हमारे पीएम हैं, हम दिल से उनका सम्मान करते हैं। हम उन्हें मुबारकबाद देना चाहते हैं। हम कौन होते हैं कि उन्हें ये कहें कि उनकी जर्नी हमसे बेहतर नहीं? उनकी ये जर्नी बहुत लंबी रही है। मैं भी देशभक्त हूं, मुझे अपने देश से बहुत प्यार है। मेरे देश के लिए जो कुछ भी करेगा, वो मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनको अपनी तरफ से बधाई देना चाहूंगा।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 11:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story