कर्नाटक कांग्रेस में गुटबाजी पर गौरव वल्लभ का तंज, हालात यही रहे तो कांग्रेस 25 सीट भी नहीं जीतेगी
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों के एक ग्रुप ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की और डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की। इस पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार में छह से सात गुट काम कर रहे हैं।
गौरव वल्लभ ने कहा कि कर्नाटक सरकार कुशासन, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का पर्याय बन चुकी है। मैं फिर से कह रहा हूं कि यही हालात रहे तो बिहार में तो राजद की 25 सीटें आ गईं, लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस की 25 सीटें भी नहीं आएंगी।
दिल्ली ब्लास्ट में पढ़े-लिखे आतंकियों की भूमिका पर गौरव वल्लभ ने कहा कि हमारे ही देश में शिक्षा ग्रहण करके, हमारे ही देश के संसाधनों का उपभोग करते हैं और हमारे देश के खिलाफ ही बम विस्फोट करते हैं। ये बहुत खतरनाक लोग हैं। यूपीए की सरकार के दौरान ये लोग छूट जाते थे, इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती थी। मुंबई में सैकड़ों लोग मारे गए थे, लेकिन तब सरकार ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी।
उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री ने कहा था कि उनके ऊपर अमेरिका का दबाव था, लेकिन अब न्यू इंडिया की सरकार है। ये घर में घुसकर ठोकेगी भी और आतंकवाद के खिलाफ कोई समझौता नहीं करेगी।
ईडी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने पर गौरव वल्लभ ने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई हो, चाहे उनका सरनेम कितना भी बड़ा क्यों न हो। जो लोग भारत से पैसा लेकर विदेशों में जमा कराए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हें दंड भी भोगना पड़ेगा।
अल फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर उन्होंने कहा कि जब साल 2008 में इसका नाम आया तो उस समय की सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? ऐसी क्या मजबूरी थी? नतीजा क्या हुआ? इस यूनिवर्सिटी को आतंकवाद का अड्डा बनाया गया, विस्फोटक सामग्री को इकट्ठा किया गया और देशविरोधी ताकतों को पनाह दी गई। आज देश का हर व्यक्ति कांग्रेस और यूपीए की सरकार से सवाल पूछ रहा है कि जब 2008 में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी थी तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2025 10:37 PM IST












