गोरेगांव में चोर समझकर 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

गोरेगांव में चोर समझकर 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय हर्षल परमा के रूप में हुई है।

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव इलाके में कुछ लोगों ने एक युवक को चोर समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय हर्षल परमा के रूप में हुई है।

यह घटना तब हुई जब हर्षल किसी काम से गोरेगांव के एक इलाके से गुजर रहा था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर चोरी का शक जताया। बिना किसी पुख्ता सबूत के लोगों ने पहले उसे पकड़ा और फिर बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि पिटाई इतनी भयानक थी कि युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खुद को 'मोहल्ला सुरक्षा दल' का हिस्सा बताया था, जो इलाके में संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हैं। जब घटना की जानकारी गोरेगांव पुलिस को मिली, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।

गोरेगांव पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सलमान मोहम्मद खान, इसामुल्ला खान, गौतम और राजीव गुप्ता के रूप में की गई है। सभी को हत्या और मारपीट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "आरोपियों ने युवक को चोर समझ लिया था। उन्होंने बिना जांच-पड़ताल के उसकी बुरी तरह पिटाई की। युवक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।"

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हर्षल परमा पर चोरी का शक क्यों और कैसे हुआ। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस समय हर्षल वहां क्या कर रहा था और हमला कैसे शुरू हुआ। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात के पीछे कोई पुराना विवाद या आपसी रंजिश थी।

इलाके के कुछ निवासियों ने कहा कि कानून अपने हाथ में लेना बेहद गलत है। किसी को शक के आधार पर इतनी बेरहमी से मारना इंसानियत के खिलाफ है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Oct 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story