राजनीति: सीईटी परीक्षा हरियाणा में 26-27 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने घोषणा की

सीईटी परीक्षा हरियाणा में 26-27 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने घोषणा की
हरियाणा में सीईटी परीक्षा के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी घोषणा की है। परीक्षा के बीच स्कूलों में छुट्टी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीईटी परीक्षा वाले दिन सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी ताकि परीक्षा सही से हो सके।

जींद, 24 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा में सीईटी परीक्षा के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसकी घोषणा की है। परीक्षा के बीच स्कूलों में छुट्टी को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीईटी परीक्षा वाले दिन सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों की छुट्टी रहेगी ताकि परीक्षा सही से हो सके।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गुरुवार को जींद पहुंचे, जहां उन्होंने सीआरएसयू यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि परीक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है। 26 और 27 जुलाई की छुट्टी होगी।

महिपाल ढांडा ने इस दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। जींद यूनिवर्सिटी में कुछ कोर्स बंद किए जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा, "शायद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अंदाजा नहीं कि आज समय बदल चुका है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पुराने खयालात से बाहर निकलें। नई शिक्षा नीति के तहत जहां बदलाव करने की जरूरत होगी, वहां बदलाव किए जाएंगे।"

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, "भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिन कोर्स के बंद होने की बात कर रहे हैं, उन कोर्स में बच्चे नहीं है और जहां कोर्स में बच्चे हैं, वहां पढ़ाई जारी है।"

हरियाणा में सीईटी-2025 (ग्रुप-सी) की परीक्षाएं आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जा रही हैं। राज्य सरकार सीईटी परीक्षा को सफल और पारदर्शी बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह के मुताबिक, प्रदेशभर में कुल 1338 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें हर केंद्र पर आयोग का एक प्रतिनिधि तैनात रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया है।

एचएसएससी चेयरमैन के मुताबिक, परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए लगभग 1400 एचएसएससी प्रतिनिधियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें ड्यूटी आदेश और पहचान पत्र उपलब्ध कराए गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2025 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story