महाराष्ट्र को मिलेंगे 2,655 करोड़ रुपए, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने मंजूरी का दिया आश्वासन

महाराष्ट्र को मिलेंगे 2,655 करोड़ रुपए, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने मंजूरी का दिया आश्वासन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संशोधित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 2,655 करोड़ रुपए की मांग रखी, जिस पर खट्टर ने जल्द ही धनराशि देने का आश्वासन दिया।

नई दिल्ली, 14 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संशोधित वितरण क्षेत्र योजना के तहत 2,655 करोड़ रुपए की मांग रखी, जिस पर खट्टर ने जल्द ही धनराशि देने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही बैठक का मुख्य फोकस महाराष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं और भविष्य की परियोजनाओं को लेकर केंद्र की सहायता सुनिश्चित करना था। बातचीत के दौरान मंत्री खट्टर ने 8,000 मेगावाट क्षमता वाली बैटरी भंडारण परियोजना के लिए व्यवहार्यता अंतर निधि (वीजीएफ) उपलब्ध कराने पर भी सकारात्मक रुख दिखाया।

उन्होंने कहा कि केंद्र इस परियोजना को सहयोग देने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। इसके साथ ही बैटरी भंडारण प्रणाली नवीकरणीय ऊर्जा की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सौर और पवन परियोजनाओं से अतिरिक्त उत्पन्न बिजली को संग्रहित कर अधिकतम मांग के समय उपयोग में लाया जाता है।

केंद्र सरकार इससे पहले 4,500 मेगावाट क्षमता वाली बैटरी भंडारण परियोजनाओं को वीजीएफ मंजूरी दे चुकी है और उनके टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। महाराष्ट्र की नई 8,000 मेगावाट क्षमता वाली परियोजना इस दिशा में देश की सबसे बड़ी पहलों में से एक होगी।

बैठक में सौर ऊर्जा को ट्रांसमिशन ग्रिड से जोड़ने, राज्य में 18 बड़ी सौर परियोजनाओं के विकास, ग्रिड की तकनीकी समस्याओं के समाधान और ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री ने सीटीयू कनेक्टिविटी संबंधी चिंताओं का भी जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया, जिससे महाराष्ट्र के लिए नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण में वृद्धि संभव होगी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि राज्य संसाधन पर्याप्तता योजना, मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी, बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और पंप भंडारण परियोजनाओं पर विशेष रूप से काम कर रहा है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल, महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र, एनटीपीसी के एमडी गुरुदीप सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के परिणाम राज्य की ऊर्जा संरचना को अधिक स्थायी और आधुनिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिलने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story