अपराध: जोधपुर से 27 लाख लेकर रांची आए कारोबारी की सिर काटकर हत्या, दो दिन पहले मिले शव की हुई शिनाख्त

रांची, 2 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर जिले से झारखंड की राजधानी रांची आए कोयला कारोबारी पुखराज कुमार की सिर काटकर हत्या कर दी गई। रांची से सटे खूंटी जिले में दो दिन पहले सड़क किनारे एक व्यक्ति का सिर कटा शव मिला था। रविवार को मृतक की शिनाख्त पुखराज कुमार के रूप में हुई।
पुखराज के भाई ने पुलिस को बताया है कि वह 27 लाख रुपये लेकर जोधपुर से रांची गया था। गत 27 फरवरी को उससे फोन पर आखिरी बातचीत हुई थी।
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुटी है।
खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम-चुकरूमोड़ सड़क पर जानुमडीह मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह सिर कटा शव बरामद होने की खबर सोशल मीडिया और विभिन्न न्यूज प्लेटफॉर्म पर चलने के बाद कारोबारी पुखराज कुमार के परिजनों ने आशंका के आधार पर यहां की पुलिस से संपर्क किया था। उन्होंने पुलिस को पुखराज कुमार का जो हुलिया बताया, उसके आधार पर यह आशंका सही निकली। इसके बाद उनके परिजन खूंटी पहुंचे। उनके द्वारा दिए गए दस्तावेज और तस्वीर के आधार पर शव की शिनाख्त हुई है। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस कटे हुए सिर की बरामदगी की कोशिश में जुटी है। पुखराज मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के हिंम्बोली गांव का रहने वाला था। वह कोयले के कारोबार से जुड़ा था। उसके भाई के अनुसार, पुखराज के पास 27 लाख रुपये थे। उसने फोन पर बताया था कि उनकी मुलाकात यहां तबारक, लक्ष्मण और राज नामक युवकों से हुई थी। उसे इन्हीं लोगों ने घर पर रुकवाया था। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया था। उनका मोबाइल लगातार बंद मिल रहा था।
पुखराज इतनी बड़ी रकम लेकर रांची क्यों आया था, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है। डीएसपी वरुण रजक ने दावा किया कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 March 2025 6:03 PM IST