राजनीति: मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा मोहन यादव

भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य के ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कांग्रेस के क्रियाकलाप और कांग्रेस शासनकाल की चर्चा करते हुए हमला बोला और कहा कि विधायक ढाई लाख से ज्यादा वोटरों के बीच से निर्वाचित होकर आते हैं, इसलिए उन्हें अपनी मर्यादा के आधार पर फ्लोर और सदन के बाहर बोलना चाहिए।
कांग्रेस द्वारा बीते रोज गिरगिट के खिलौने के साथ प्रदर्शन और मंगलवार को भैंस के आगे बीन बजाने पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा रंग बदलती रही है। कांग्रेस के रंग बदलने के खेल को आजादी के बाद से देश, प्रदेश, और दुनिया ने देखा है। राज्य में कांग्रेस के शासनकाल में क्या स्थिति थी यह सभी ने देखी है- बिजली, पानी, सड़क की व्यवस्था क्या थी कांग्रेस के शासनकाल काल में।
मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस के शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय सिंचाई का रकबा सिर्फ 7 लाख हेक्टेयर हुआ करता था, आज 55 लाख हेक्टेयर हो गया है। कांग्रेस शासन में 11,000 रुपए प्रति व्यक्ति आय हुआ करती थी, आज 1 लाख 52,000 रुपए है। कांग्रेस इन सब बातों को देखकर विचार करे।
उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस अलग-अलग समाज को भड़काने का काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जनगणना का पक्ष लिया और कहा कि यह तय समय सीमा में होगी, जबकि कांग्रेस ने ही इसको पूर्व में बंद कराया था।
राज्य में ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही सियासत पर मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस की कमजोरी के कारण और लचर नियम के आधार पर ओबीसी को लाभ नहीं मिला। कांग्रेस झूठ बोलती है। हम 27 प्रतिशत आरक्षण निश्चित रूप से देने वाले हैं और हमने कई विभाग के अंदर दे दिया है। जहां तक मामला न्यायालय में है, अपनी बात न्यायालय के समक्ष रखेंगे और 27 प्रतिशत की बात करेंगे। सामान्य वर्ग को भी आरक्षण देंगे। ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित है। जल्द ही इस वर्ग को लाभ मिले, यह प्रयास होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 6:02 PM IST