प्रधानमंत्री 27 सितंबर को देश को पूर्णतः स्वदेशी 4जी स्टैक का देंगे तोहफा सिंधिया

प्रधानमंत्री 27 सितंबर को देश को पूर्णतः स्वदेशी 4जी स्टैक का देंगे तोहफा सिंधिया
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया शुक्रवार को पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। आगमन पर उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत आयोजित आर्टफेड जागरण कार्यक्रम में भाग लिया और मीडिया से बातचीत की।

गुवाहाटी, 26 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया शुक्रवार को पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। आगमन पर उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत आयोजित आर्टफेड जागरण कार्यक्रम में भाग लिया और मीडिया से बातचीत की।

सरकार द्वारा लागू की गई जीएसटी दरों में कटौती पर प्रकाश डालते हुए मंत्री सिंधिया ने इसे अभूतपूर्व और हर नागरिक के लिए लाभकारी बताते हुए इसे इस दिवाली का असली तोहफा बताया। उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि बीएसएनएल के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को देश के लिए पूर्णतः स्वदेशी 4जी स्टैक और 1 लाख स्वदेशी बीएसएनएल टावरों का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में असम सरकार के मंत्री केशव महंत, जीएमसी के मेयर मृगेन सरानिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक है। पहले, कई कर स्लैब व्यापारियों पर बोझ बढ़ाते थे और उपभोक्ताओं को असुविधा होती थी। नई दरों ने जीएसटी को केवल दो स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत तक सीमित करके इसे सरल बना दिया है। आम आदमी की जरूरत की चीजें अब इन स्लैब के अंतर्गत आती हैं, जिससे व्यापारियों पर कर का बोझ कम होता है, उपभोक्ताओं के लिए सामान ज्यादा किफायती हो जाते हैं और अर्थव्यवस्था को ऊर्जा मिलती है। सिंधिया ने जोर देकर कहा कि यह पहल जीएसटी बचत उत्सव का सार है, जो सीधे हर घर तक बचत पहुंचाती है और नवरात्रि और दिवाली के अवसर पर भारतवासियों के लिए एक उपहार है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को दूरसंचार क्षेत्र की एक ऐतिहासिक उपलब्धि, पूर्णतः स्वदेशी 4जी स्टैक और 1 लाख स्वदेशी बीएसएनएल टावरों का उद्घाटन करेंगे। पूरी तरह से भारत में विकसित इस परियोजना में सी-डॉट का कोर नेटवर्क, तेजस नेटवर्क्स का रेडियो एक्सेस नेटवर्क और टीसीएस द्वारा एकीकरण शामिल है, जिसे भविष्य की तकनीकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि भारत को दूरसंचार के क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में भी स्थापित करती है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से प्रेरित होकर भारत न केवल अपने नागरिकों के लिए, बल्कि विश्व के लिए भी डिजिटल समावेशन और तकनीकी मजबूती का एक उदाहरण स्थापित करेगा।

सिंधिया ने प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जुबीन गर्ग ने अपनी आवाज और संगीत के माध्यम से असम, पूर्वोत्तर और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा और संगीत जगत में उनकी कमी हमेशा खलेगी।

Created On :   26 Sept 2025 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story