धर्म: साप्ताहिक राशिफल (15 जुलाई से 21 जुलाई 2024)

साप्ताहिक राशिफल (15 जुलाई से 21 जुलाई 2024)

लग्नराशि पर आधारित कला शांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष राशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों की शुरुआत खर्च तथा दौड़ भाग के साथ हो सकती है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपको नए कार्य मिल सकते हैं। हफ्ते के मध्य भाग में आपको शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। आपकी सुविधाओं में वृद्धि के योग बनेंगे। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ा मेहनत वाला बना रह सकता है। हफ्ते के अंतिम भाग में वाणी पर संयम रखें अन्यथा परिजनों के साथ मन मुटाव संभव है। आर्थिक लाभ आपको प्राप्त हो सकता है।

वृषभ राशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को शुरुआती भाग में अच्छे धन लाभ प्राप्त होने के संकेत हैं। छात्र वर्ग को इस हफ्ते अपने कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग रहेंगे। संतान के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। हफ्ते के मध्य में आपकी यात्रा का योग बन सकता है तथा यह यात्रा व्यापारिक भी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में इस हफ्ते स्थिति आपके पक्ष में बनी रहेगी। अहंकार तथा नकारात्मकता से दूर बने रहने की सलाह रहेगी।

मिथुन राशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ मिल सकते हैं। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग का सहयोग आपको अच्छा मिलेगा। धन लाभ को लेकर यह हफ्ता आपको अच्छा लाभ दे सकता है। इस हफ्ते आपकी आय में वृद्धि के योग रहेंगे। इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। हफ्ते के अंतिम भाग में कोई तनाव आपको परेशान कर सकता है। आपके खर्च में वृद्धि हो सकती है। यात्रा में कष्ट मिल सकता है।

कर्क राशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा सहयोग मिलेगा। इस हफ्ते आपके अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिल सकते हैं। नयी जॉब को लेकर चल रहे प्रयास में आपको सफलता मिल सकती है। धन का लाभ आपको मिल सकता है किन्तु उसके लिए परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है। छात्र वर्ग का मन भटक सकता है। सेहत ठीक ठाक बनी रहेगी।

सिंह राशि : इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है। कामकाज को लेकर इस हफ्ते थोड़ी बहुत दिक्क़ते बनी रह सकती हैं किन्तु भाग्य आपकी मदद करेगा। इस हफ्ते आपके क्रोध तथा अहंकार में वृद्धि हो सकती है, अतः संयम से काम लें। इस हफ्ते आपका बड़बोलापन कोई समस्या न उत्पन्न करे इसका ध्यान रखें। घरेलू सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे। खर्च में वृद्धि हो सकती है।

कन्या राशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को व्यापार से अच्छा लाभ मिलने का योग रहेगा। इस हफ्ते आपकी व्यापारिक साझेदारी और मजबूत होगी। जीवनसाथी के साथ आपका प्रेम भाव बढ़ेगा। सेहत के लिहाज से हफ्ता सामान्य बना रहेगा किन्तु हफ्ते के मध्य भाग में सेहत का थोड़ा ध्यान रखे। इस हफ्ते अपनेआप में ही सोच विचारी करने से नकारात्मकता बढ़ सकती है अतः इससे बचें। खर्च पर नियंत्रण रखें।

तुला राशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को धन का लाभ मिल सकता है। इस हफ्ते आपका कोई पुराना काम आपको लाभ दे सकता है। कामकाज को लेकर स्थिति सामान्य बनी रहेगी। छात्र वर्ग को कुछ चिंता बनी रह सकती है। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन सुखद व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपके खर्च में वृद्धि के योग रहेंगे। व्यापारिक वर्ग को लाभ मिल सकता है। क्रोध में आकर कोई निर्णय न लें।

वृश्चिक राशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को संतान से लाभ तथा सहयोग मिलेगा। धन से जुड़े मामलों में यह हफ्ता आपको अच्छे लाभ देने के संकेत दे रहा है। इस हफ्ते आपको लेखन तथा बैंकिंग के कार्यों से भी लाभ मिल सकता है। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता सफलता देने वाला रहेगा। इस हफ्ते किसी व्यापारिक डील को लेकर कुछ असमंजस बना रह सकता है। जीवनसाथी के साथ बहसबाज़ी में न पड़ें। कुछ व्यर्थ का खर्च हो सकता है।

धनु राशि : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते आपको व्यापार तथा नौकरी में तरक्की मिल सकती है। आज आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते आपके जीवनसाथी को कामकाजी क्षेत्र में सम्मान मिल सकता है। हफ्ते का मध्य भाग धन का लाभ दे सकता है। सेहत का ध्यान रखें। इस हफ्ते पारिवारिक मसलों में अपनी राय देने से बचें। इस हफ्ते भाग्य पक्ष कुछ कमजोर बना रह सकता है।

मकर राशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को अच्छे समाचार मिल सकते हैं। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह हफ्ता आर्थिक उन्नति देने वाला बना रहेगा। इस हफ्ते कामकाज को लेकर आपका आत्मविश्वास अच्छा बना रहेगा। व्यापरिक वर्ग के जातकों के लिए हफ्ता शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान वाणी पर संयम रखे विशेषकर संतान के साथ। सेहत का ध्यान रखें अधिक दौड़ भाग कष्ट दे सकती है।

कुंभ राशि : इस सप्ताह कुम्भ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपके मान सम्मान में वृद्धि के योग रहेंगे। नौकरी वर्ग के लिए हफ्ता सफलता देगा। मित्र तथा भाई से लाभ तथा सहयोग मिलेगा। इस हफ्ते क्रोध से बचना आपके लिए हितकर रहेगा। हफ्ते का अंतिम भाग सेहत तथा काम काज को लेकर कुछ समस्या दे सकता है।

मीन राशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को व्यापारिक लाभ मिलने के योग रहेंगे। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते जीवनसाथी को उनके कार्यक्षेत्र में लाभ मिलने के योग बनेंगे। आर्थिक लाभ हेतु प्रयासों में इस हफ्ते आपको सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आलस्य से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस हफ्ते अच्छा धन का लाभ आपको मिल सकता है।

प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष

मोबाइल नं. 91-6261231618

मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम

वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 July 2024 9:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story