दुर्घटना: नोएडा में तेज रफ्तार कार ने 3 को मारी टक्कर, घर की बाउंड्री वॉल भी तोड़ी
नोएडा, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने एक रिक्शा चालक और दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मार दी। उसके बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर से जा टकराई जिससे घर की बाउंड्री वॉल टूट गई और अंदर खड़ी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
गाड़ी में सवार दो लड़के भी घायल हो गए हैं जिन्हें अन्य घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये घटना नोएडा के सेक्टर-58 थाना इलाके के सेक्टर 55 में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में एक सिलेरियो गाड़ी में दो लड़के -- गौरव शर्मा व आदित्य सवार थे। आदित्य गाड़ी चला रहा था।
उसने लापरवाही से एक रिक्शा वाले व दो महिलाओं को टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी गाड़ी सेक्टर 55 ए में एक मकान से टकरा गई जिसकी दीवार व रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस के मुताबिक रिक्शा चालक व महिलाओं को चोटें आई हैं। कार सवार युवक भी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।
इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर किस तरीके से यह पूरा हादसा हुआ और सुबह ये दोनों युवक कहां के लिए निकले थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 April 2024 11:21 AM IST