धर्म: महाकुंभ के दौरान तीन करोड़ श्रद्धालु काशी विश्वनाथ पहुंचे, सीएम योगी ले रहे थे पल-पल की जानकारी

वाराणसी, 28 फरवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई। लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने 45 दिनों में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। यह आंकड़ा न केवल एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, बल्कि यह काशी की आस्था और भक्ति का प्रतीक भी बन गया है।
मंदिर प्रशासन ने इस भारी संख्या को देखते हुए कई व्यवस्थाएं सुनिश्चित की थीं, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई परेशानी न हो। विशेष रूप से गर्भगृह में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को रिकॉर्डिंग के माध्यम से अंदर लाया गया और लाइन को बढ़ाकर सभी को सुगम दर्शन कराया गया। प्रशासन ने सुगम दर्शन और प्रोटोकॉल दर्शन को पूरी तरह से बंद कर दिया ताकि सभी को समान रूप से दर्शन मिल सकें।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी से लेकर अब तक महाकुंभ के दौरान लगभग तीन करोड़ श्रद्धालु वाराणसी आए हैं। अगले एक-दो दिनों में और श्रद्धालु काशी आएंगे, लेकिन इसके बाद सामान्य श्रद्धालु जो काशी दर्शन के लिए आते हैं, वही रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि काशी की जनता और सभी विभागों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया। प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा।
कौशल राज शर्मा ने आगे कहा कि सभी विभागों ने मिलकर समन्वय करते हुए काम किया और बिना किसी आराम के दिन-रात कार्य किया। काशीवासियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से यह कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो पाया। उन्होंने यह भी बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से दर्ज किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि सभी आंकड़े सही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ के इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगातार मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा, जिसकी वजह से यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सका। उनके निर्देशों के अनुसार, हर एक विभाग ने मिलकर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा प्रदान की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Feb 2025 11:53 PM IST