'आशिकी 3' में कार्तिक आर्यन के साथ काम करना चाहती हैं प्रणति राय प्रकाश
मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। 'लव आजकल 2' में कार्तिक आर्यन के साथ काम करने के बाद, एक्ट्रेस प्रणति राय प्रकाश ने 'आशिकी' की तीसरी इंस्टॉलमेंट में एक बार फिर से कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करने की इच्छा व्यक्त की है।
प्रणति का सपना 'आशिकी 3' में एक्टिंग करने और अनुराग बसु के साथ काम करने का है, जो उनके ड्रीम्स डायरेक्टर्स में से एक हैं।
उन्होंने कहा, "लोगों को हमारी केमिस्ट्री पसंद आई है और मुझे पर्सनली तौर पर रोमांटिक फिल्में पसंद हैं। मैं 'आशिकी 3' में उनके साथ एक बार फिर काम करना पसंद करूंगी।''
'आशिकी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 1990 के दशक में राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी के साथ हुई थी। इसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया था।
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'आशिकी 2' 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, शाद रंधावा और महेश ठाकुर सहायक भूमिकाओं में हैं, साथ ही सलिल आचार्य एक कैमियो भूमिका में हैं।
--आईएएनएस
पीके/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jan 2024 11:59 AM IST