राष्ट्रीय: बागपत में अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के 3 गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

बागपत में अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के 3 गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खेकड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक और कलपुर्जे अलग करने के उपकरणों को बरामद किया गया।

बागपत, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खेकड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक और कलपुर्जे अलग करने के उपकरणों को बरामद किया गया।

खेकड़ा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अमित, बबलू और मनीष को सैदपुर कोठी के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सैदपुर कोठी के खंडहर से चोरी की 7 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी भी बरामद हुई है। गिरोह का सरगना अमित है।

गिरोह रेकी करके मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसके बाद भोले-भाले लोगों को सस्ते दामों में बेच देते थे। इन्होंने बागपत, दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की है।

--आईएएनएस

विमल कुमार/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2024 10:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story