अपराध: नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वाहन चोर, 14 वाहन बरामद
नोएडा, 9 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 13 मोटरसाइकिल और एक टीवीएस मोपेड बरामद की गई है। आरोपी नोएडा और दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी कर एनसीआर क्षेत्र में बेचते थे।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह 6 महीनों से सक्रिय था और अब तक लाखों रुपये की कमाई कर चुका है। इस गैंग में शामिल इनका एक और साथी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। ये बदमाश लगातार शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। इस गैंग को थाना सेक्टर 49 पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाश सिंह, हरिमोहन और सुमित नारायण उर्फ बबलू के रूप में हुई है।
ये तीनों चोरी की बाइक को एक जगह पर इकट्ठा करते थे और फिर उसे बेचते थे। इस गैंग में सुमित नारायण उर्फ बबलू पहली बार चोरी करने आया था और पकड़ा गया।
आकाश सिंह और हरिमोहन अपने तीसरे साथी अजय के साथ मिलकर नोएडा और दिल्ली से काफी संख्या में बाइक चोरी कर चुके हैं। इसको इन्होंने नोएडा और दिल्ली से बाहर ले जाकर बेचा है। गैंग के फरार अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Aug 2024 8:26 PM IST