अपराध: पंजाब पूर्व मंत्री के घर ग्रेनेड हमला मामले में एनआईए की कार्रवाई, 3 राज्यों में 18 जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए ग्रेनेड हमला मामले में गुरुवार को तीन राज्यों में छापेमारी की। ये छापेमारी पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हुई। इस दौरान जांच एजेंसी ने मोबाइल/डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों सहित विभिन्न आपत्तिजनक सामग्री जब्त की।
यह तलाशी लगभग 18 स्थानों पर ली गई, जिनमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कार्यकर्ता कुलबीर सिद्धू, अमेरिका स्थित गैंगस्टर मनीष उर्फ काका राणा से जुड़े प्रमुख संदिग्धों के परिसर और भारत तथा विभिन्न अन्य देशों में स्थित उनके नेटवर्क शामिल हैं।
एनआईए ने एक बयान में कहा, "मूल रूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला कुलबीर सिद्धू फिलहाल जर्मनी में है और वह घोषित आतंकवादी और पाकिस्तान स्थित बीकेआई प्रमुख वधावा सिंह बब्बर का प्रमुख सहयोगी है। सिद्धू अप्रैल 2024 में पंजाब में वीएचपी नेता विकास प्रभाकर की हत्या का भी आरोपी है।"
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तीन राज्यों के कई स्थानों पर नजर रखी। इनमें पंजाब के होशियारपुर, एसबीएस नगर, जालंधर, गुरदासपुर, तरनतारन और मानसा जिले शामिल हैं। इसके अलावा, हरियाणा में एनआईए की टीमों ने कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल और अंबाला जिलों में छापेमारी की। वहीं, उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में भी व्यापक तलाशी ली गई।
गौरतलब है कि जालंधर में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला कथित तौर पर 7 अप्रैल, 2024 को बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गुर्गों द्वारा किया गया था। प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला है कि पंजाब में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की आईएसआई द्वारा साजिश रची गई थी।
ग्रेनेड हमले के पीछे मुख्य आरोपी माने जाने वाले सैदुल अमीन नामक व्यक्ति को पंजाब पुलिस ने कुछ दिनों बाद 12 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में ज्यादा प्रगति न होने और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस साल पूर्व भाजपा विधायक के आवास पर ग्रेनेड हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 26 Jun 2025 4:51 PM