जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान

जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच अगले साल तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम होगी।

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच अगले साल तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम होगी।

यह द्विपक्षीय सीरीज 19-22 जनवरी के बीच खेली जाएगी, जिसके बाद फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट का महाकुंभ खेला जाना है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्बे ने कहा, "यह सीरीज हमारी तैयारी के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करती है। उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में मजबूत प्रतिद्वंदियों का सामना करने से हमें अपने संयोजन और रणनीति को निखारने में मदद मिलेगी। यह हमारे खिलाड़ियों को भारत और श्रीलंका जैसी पिचों पर आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका भी देगा।"

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, "एक वैश्विक आयोजन के कगार पर वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला हमारी टीम के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी मेगा इवेंट के लिए तैयारियों को बेहतर बनाने का एक शानदार मौका है।"

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि अगला मैच 21 जनवरी को होगा। 22 जनवरी को सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। सभी मुकाबलों का आयोजन शारजाह में होगा।

वेस्टइंडीज ने पिछले टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी की थी, जिसमें टीम सुपर आठ चरण तक पहुंची, लेकिन नॉकआउट में जगह नहीं बना पाई। अफगानिस्तान टी20 विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचा था।

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी रहा है। वेस्टइंडीज ने 5 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि अफगानिस्तान को 3 मुकाबलों में जीत नसीब हुई।

दोनों देशों के बीच पहली बार 27 मार्च 2016 को टी20 मैच खेला गया था। विश्व कप के इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 6 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार चार टी20 मुकाबले अपने नाम किए।

यहां से अफगानिस्तान ने लगातार दो मैच जीते, जिसके बाद 17 जुलाई 2024 को वेस्टइंडीज ने 104 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2025 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story