बॉलीवुड: परेश रावल के करीबी का दावा, 'अभिनेता ने 'हेरा फेरी 3' की कोई शूटिंग नहीं की'

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट को लेकर कई खबरें चल रही हैं। हाल ही में एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि अभिनेता परेश रावल ने इस फिल्म की शूटिंग नहीं की है। दरअसल, सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि एक्टर ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जो कि गलत है। परेश रावल के किसी करीबी सूत्र ने साफ किया कि उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग नहीं की है।
परेश रावल ने सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' में बाबूराव का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया। इस खबर ने फिल्म के फैंस और मीडिया में चर्चा बढ़ा दी है।
यह बयान उस समय आया है जब एक विवाद चल रहा है। यह विवाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स की तरफ से शुरू हुआ है। एक्टर ने परेश रावल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गैर-पेशेवर व्यवहार किया है।
अक्षय के वकील का कहना है कि जब परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का फैसला किया, तो उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया।
वकील ने बताया कि फिल्म की करीब 3 मिनट 30 सेकंड की शूटिंग पहले ही हो चुकी है।
इन आरोपों के बीच, परेश रावल के करीबी एक सूत्र ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "परेश रावल जैसे कलाकार, जिनका चार दशकों का शानदार काम है, उन्हें 'गैर-पेशेवर' कहना न केवल गलत है बल्कि मजाकिया भी लगता है। साफ बात ये है कि फिल्म की असली शूटिंग तो शुरू ही नहीं हुई है। केवल एक प्रोमो शूट हुआ था, असली फिल्म की शूटिंग अगले साल होने वाली है। इसलिए यह कहना कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी, यह पूरी तरह से गलत है।"
सूत्र ने आगे कहा, "परेश रावल फिल्म से बहुत पहले ही बाहर हो गए थे। तब लाइट, कैमरा, और शूटिंग का शोर-शराबा शुरू भी नहीं हुआ था। उन्होंने अपना करियर एक-एक किरदार के साथ बनाया है। वे अपने काम से, ईमानदारी, अनुशासन और हुनर से आगे बढ़े हैं, न कि अफवाहों या खबरों से। उन्हें ऐसे विवादों की जरूरत नहीं है और वे इससे प्रभावित भी नहीं होते।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2025 3:26 PM IST