झारखंड गोड्डा में पानी की 30 साल पुरानी टंकी गिरी, दो बच्चों की मौत, तीन घायल

झारखंड गोड्डा में पानी की 30 साल पुरानी टंकी गिरी, दो बच्चों की मौत, तीन घायल
झारखंड के गोड्डा जिले में रविवार को पानी की टंकी गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक बच्चे आदिम पहाड़िया जनजाति परिवार के हैं।

गोड्डा, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के गोड्डा जिले में रविवार को पानी की टंकी गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक बच्चे आदिम पहाड़िया जनजाति परिवार के हैं।

यह घटना सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डाहुबेड़ा गांव में उस समय हुई, जब बच्चे गांव में बनी लगभग 30 साल पुरानी सीमेंट की टंकी के नीचे स्नान कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक टंकी का पुराना ढांचा भरभरा कर गिर गया। भारी मात्रा में कंक्रीट और लोहे की रॉड बच्चों पर आ गिरी। ग्रामीणों ने शोर मचाकर बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मृतकों की पहचान 5 वर्षीय मेशा नंद पहाड़िया और 6 वर्षीय धमेंद्र पहाड़िया के रूप में हुई है। घायलों में 4 वर्षीय चंदन पहाड़िया, 5 वर्षीय मेशा पहाड़िया और 5 वर्षीय गौरव पहाड़िया शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही गोड्डा उपायुक्त अंजलि यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और परिजनों को सरकारी सहायता एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि टंकी की नींव कमजोर थी और लंबे समय से मरम्मत की जरूरत थी, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।

उपायुक्त अंजलि यादव ने कहा कि मामले में लापरवाही या तकनीकी खामी पाई गई तो जिम्मेदार लोगों और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी मुकेश कुमार भी जांच में सक्रिय हैं। हादसे के बाद पूरे डाहुबेड़ा गांव में शोक की लहर है। मृतकों के परिजन स्तब्ध हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुराने ढांचे की अनदेखी इस भयावह घटना को वजह है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2025 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story