पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 30 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 25 नई ई-बसों को दिखाई हरी झंडी
राजपीपला, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित विश्व प्रसिद्ध स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 30 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 25 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही, अब एकता नगर में कुल 55 ई-बसें यात्रियों को मुफ्त यात्रा सेवा प्रदान करेंगी। प्रधानमंत्री ने हरित परिवहन और सतत पर्यटन की दिशा में एकता नगर को देश के एक अनुकरणीय ई-सिटी के रूप में विकसित करने का विजन प्रस्तुत किया।
उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर नई ई-बसों को एकता नगर की सड़कों पर चलने की अनुमति दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और यात्रियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रधानमंत्री की इस हरित पहल का स्वागत किया।
9 मीटर लंबी ये नई एसी मिनी ई-बसें एक बार चार्ज करने के बाद 180 किलोमीटर तक चल सकती हैं। दिव्यांगजनों के लिए बस में विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें एक विशेष लिफ्टिंग सिस्टम के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए सीट को नीचे करने की व्यवस्था है, ताकि वे आराम से चढ़ और उतर सकें। इसके अलावा, महिलाओं के लिए चार अलग गुलाबी सीटों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का आनंद ले सकें।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, "एकता नगर केवल एक पर्यटन केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का एक जीवंत उदाहरण है। ई-बसों के जुड़ने से हवा स्वच्छ रहेगी, ध्वनि प्रदूषण कम होगा और पर्यटकों को आधुनिक, आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी।"
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री के 'भारत के पहले ई-सिटी' विजन के तहत चरणबद्ध तरीके से ई-कार, ई-रिक्शा और ई-बस जैसी हरित परिवहन प्रणालियां शुरू की हैं। प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस 2021 पर इस पहल की घोषणा की थी और तब से, एकता नगर पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन का प्रतीक बनकर उभरा है।
नई ई-बसों के जुड़ने से एकता नगर में पर्यटकों के लिए निःशुल्क, स्वच्छ और स्मार्ट परिवहन सेवाएं अब और अधिक सुलभ हो गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में, एकता नगर सतत विकास, हरित ऊर्जा और स्मार्ट पर्यटन के सामंजस्य का एक जीवंत प्रतीक बन रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सहभागी होने के लिए गुजरात आए। प्रधानमंत्री गुरुवार को वडोदरा हवाई अड्डे पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित महानुभावों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वडोदरा हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी, महापौर पिंकीबेन सोनी, पुलिस आयुक्त नरसिंहा कोमार, और जिला कलेक्टर अनिल धामेलिया ने उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2025 7:32 PM IST












