राष्ट्रीय: अमृतसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत 37.72 करोड़ की संपत्ति जब्त
अमृतसर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर जिले की देहात पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें दो तस्करों की 37.72 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर जब्त कर ली गई है।
एसएसपी देहात चरणजीत सिंह ने बताया कि यह संपत्ति जुलाई 2024 में 500 ग्राम हेरोइन और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए तस्करों की है।
एसएसपी ने बताया कि इन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ केस की जांच की गई और यह मामला मिनिस्ट्री ऑफ रेवेन्यू, दिल्ली को भेजा गया था। जांच के बाद दिल्ली से आदेश प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर तस्करों की संपत्ति को सीज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य नशे के तस्करों को कड़ा संदेश देना है कि वे इस अवैध व्यापार से दूर रहें।
एसएसपी चरणजीत सिंह ने यह भी बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है और तस्करों की अन्य संपत्तियों की भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसी ही कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस कदम से नशे के तस्करों को सख्त संदेश भेजा गया है कि कानून के दायरे में रहना अनिवार्य है और ऐसे गैर कानूनी कामों से दूर रहना होगा।
एसएसपी ने कहा, "हमारे द्वारा की जा रही इन कार्रवाइयों से यह साफ है कि नशे के तस्करों को कानून की ताकत का एहसास कराया जाएगा। कई और मामले हैं जिन पर आने वाले दिनों में इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Aug 2024 9:48 PM IST