राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 38 कछुए बरामद, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 38 कछुए बरामद, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नजीबाबाद थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस सर्च ऑपरेशन में बिजनौर से उत्तराखंड में कछुओं की तस्करी का प्रयास करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिजनौर, 7 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नजीबाबाद थाना पुलिस और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस सर्च ऑपरेशन में बिजनौर से उत्तराखंड में कछुओं की तस्करी का प्रयास करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम ने दो तस्कर हुकुमत और करीम को गिरफ्तार किया। उनके पास से संरक्षित प्रजातियों के 38 कछुए बरामद हुए हैं। यह कछुए सिर्फ गंगा नदी में मिलते हैं।

नजीबाबाद वन क्षेत्राधिकारी हरि गोविंद सिंह ने बताया कि यह कछुए वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट शेड्यूल एक के अंतर्गत आते हैं। इन्हें रखना, खरीदना, बेचना गैरकानूनी है। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 May 2024 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story