अपराध: मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन, 390 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। ड्रग्स के खिलाफ अभियान में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 390 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप जब्त की। इस मामले में जांच टीम ने कर्नाटक के मैसूर में छापा मारा।
मुंबई की साकीनाका पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने कर्नाटक के मैसूर के बाहरी रिंग रोड पर मादक पदार्थ बना रही फैक्ट्री पर छापेमारी की और एमडीएमए निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे मटेरियल जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साकीनाका पुलिस ने 188 किलो ड्रग्स बनाने वाले मटेरियल जब्त किए। साथ ही कुल 192 किलो ड्रग्स बरामद किए गए, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 390 करोड़ रुपए है।
कुछ दिन पहले पुलिस ने एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर इस ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया।
पुलिस ने मैसूर, मुंबई और गुजरात से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
डीसीपी दत्ता नलावडे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में अप्रैल की शुरुआत में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसी केस में दो दिन पहले एक और आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कर्नाटक के मैसूर से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इसी आधार पर पुलिस की टीम मैसूर गई और फैक्ट्री में रेड मारी, जहां से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुल 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 8:14 PM IST