अपराध: फेसबुक के जरिए हनी ट्रैप कर लूटने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

फेसबुक के जरिए हनी ट्रैप कर लूटने वाले गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो फेसबुक के जरिए हनी ट्रैप कर लोगों को फंसा कर उन्हें लूटने का काम किया करता था। पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 29 मार्च (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो फेसबुक के जरिए हनी ट्रैप कर लोगों को फंसा कर उन्हें लूटने का काम किया करता था। पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से धोखाधड़ी से प्राप्त कुल 14,500 रूपए व घटना में इस्तेमाल 6 मोबाइल बरामद हुए हैं।

नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से धोखाधड़ी कर पैसे लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित 4 अभियुक्तों -- अभिषेक शर्मा, फिरोज, शशिपाल और शिवानी को गोल चक्कर सैक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ने 28 मार्च को थाना सेक्टर-58 पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी फेसबुक पर नागर परी नाम की लड़की से दोस्ती हुई थी। लड़की ने उसे 14 मार्च को मिलने के लिये सेक्टर-62 स्थित एक निजी अस्पताल के पास बुलाया था।

जब वह लड़की के बताए स्थान पर पंहुचा तो वहां पहले से ही एक लड़की व दो लड़के मिले। उन्होने मुझसे धोखाधड़ी कर मेरा मोबाइल ले लिया तथा तीनों अभियुक्तों ने मुझे मारने का भय दिखाकर ग्राहक सेवा केंन्द्र के खाते में 17,120 रूपए ट्रांसफर कर लिए।

इसके बाद पीड़ित ने सेक्टर-58 पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने भी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के जरिए आरोपियों का पता लगाया और उनकी गिरफ्तारी हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 March 2024 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story