राजनीति: पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीब नवाज की दरगाह में आज रात बनेगा विशेष लंगर

पीएम मोदी के जन्मदिन पर गरीब नवाज की दरगाह में आज रात बनेगा विशेष लंगर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में बड़ी देग में लंगर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 10 बजे दरगाह में मौजूद बड़ी देग में चार हजार किलो शुद्ध शाकाहारी मीठे चावल बनाए जाएंगे।

अजमेर, 17 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में बड़ी देग में लंगर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 10 बजे दरगाह में मौजूद बड़ी देग में चार हजार किलो शुद्ध शाकाहारी मीठे चावल बनाए जाएंगे।

पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दरगाह कमेटी ने इस देग को बनाने का ऐलान किया है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर इतना बड़ा आयोजन हो रहा है।

दरगाह के गद्दीनशीं और चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पिछले 550 सालों से चार हजार किलो वाली एक बड़ी देग रखी हुई है, जिसमें शाकाहारी लंगर बनाया जाता है। इस देग में पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर लंगर बनाया जाएगा। इस लंगर को बनाते समय कुछ चीजों का खास ख्याल रखा गया है, ताकि हर धर्म के लोगों को ये लंगर बांटा जा सके।"

उन्होंने बड़ी देग का जिक्र करते हुए कहा, "सदियों से इस देग में शाकाहारी भोजन बनाया जा रहा है। इस देग में लंगर बनाने के लिए अलग-अलग धर्मों के श्रद्धालु भी चढ़ावा देते हैं। आज जो लंगर बनाया जाएगा, उसे आसपास के इलाकों में बांटा जाएगा। इंडियन माइनॉरिटी और चिश्ती फाउंडेशन इस लंगर को बनाने में सहयोग कर रही है। हम पीएम मोदी की सेहत के लिए भी दुआ करेंगे।"

वहीं, दरगाह से जुड़े हुए साहिबजादा अफशान चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पीएम मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन को देखते हुए आज लंगर बनाया जाएगा, जो सभी श्रद्धालुओं में बांटा जाएगा। साथ ही उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ भी की जाएगी।

बता दें कि अजमेर दरगाह में रखी जिस देग में चार हजार किलो लंगर बनाया जाएगा, उसे मुगल बादशाह अकबर ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद साल 1568 में भेंट किया था। इस देग में मीठे चावल या हलवा ही बनाया जाता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2024 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story