राष्ट्रीय: बीपीएससी टीआरई-4 को लेकर छात्रों ने पटना में किया प्रदर्शन, पुलिस ने भाजीं लाठियां

पटना, 9 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा (टीआरई-4) का नोटिफिकेशन 1.20 लाख पदों के साथ जारी करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भाजीं।
सभी छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें डाक बंगला चौराहे के पास रोक दिया। इसके बावजूद छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे और प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस इन्हें सड़क से हटने को लेकर कहती रही, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं हुए। जब ये छात्र नहीं माने, तब पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां चलाकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र-छात्राओं को चोटें भी आई हैं। इससे पहले गांधी मैदान में पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। दोनों के बीच झड़प भी हुई। इसके बावजूद ये डाक बंगला की ओर निकल गए।
इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। उन्होंने सीटों की कटौती का आरोप लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
उनका कहना है कि बीपीएससी टीआरई-4 में जहां पहले सीटों की संख्या 1 लाख 20 हजार थी, वहीं यह संख्या घटाकर 27 हजार कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सरकार टीआरई 4 से पहले एसटीईटी परीक्षा आयोजित करने जा रही है। एसटीईटी के लिए सितंबर में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अक्टूबर महीने में परीक्षा होगी। इसके बाद टीआरई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीपीएससी टीआरई 4 परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है।
इससे पहले भी छात्र टीआरई 4 के पहले एसटीईटी की परीक्षा कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके थे। इसके बाद सरकार ने टीआरई के पहले एसटीईटी परीक्षा लेने की घोषणा कर दी। छात्रों ने अब नई मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Sept 2025 7:21 PM IST