बिहार : प्रखंड प्रमुख के बोर्ड लगे वाहन से शव बरामद, गाड़ी पर सवार 4 लोग गिरफ्तार
सीवान, 8 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के सीवान जिले के सिधवलिया इलाके से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। इस गाड़ी के आगे प्रखण्ड प्रमुख, बड़हरिया लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी पर सवार 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले का कुख्यात गोलू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ 2 स्काॅर्पियो गाड़ी से टेढ़ी घाट से सिधवलिया की ओर जा रहा है, जो किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकला है। तत्काल पुलिस की एक टीम बनाकर सिधवलिया पहुंची।
सिधवलिया मोड़ के पास प्रतापपुर की ओर से आ रहे दोनों स्काॅर्पियो में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए भाग रहे 4 व्यक्तियों को पकड़कर हिरासत में लिया गया तथा 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर काले रंग की स्कार्पियो से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।
मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है। दीपक कुमार भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस गाड़ी के आगे प्रखण्ड प्रमुख, बड़हरिया लिखा हुआ बोर्ड लगा हुआ है। गिरफ्तार लोगों में सैफ अली खां उर्फ सलमान, राहुल कुमार, अमन कुमार यादव और मिनहाज अहमद शामिल हैं। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jan 2024 12:25 PM IST