राष्ट्रीय: गौतम बुद्ध नगर में फ्लैट खरीदारों को बड़ा तोहफा, 4 महीने में 3 लाख रजिस्ट्री का लक्ष्य
नोएडा/ग्रेटर नोएडा, 1 मार्च (आईएएनएस)। गौतम बुद्ध नगर में फ्लैट खरीदारों को उनके सपने का आशियाना दिलाने के लिए बनी अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के क्रम में प्राधिकरण ने खरीदारों के हक में रजिस्ट्री का शुभारंभ कर दिया है।
शुक्रवार को 110 फ्लैटों की रजिस्ट्री की गई। फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए ग्रेटर नोएडा के 9 बिल्डरों ने लगभग 35 करोड रुपए भी प्राधिकरण के खाते में जमा कर दिए हैं। इससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 10,283 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया। रोजाना करीब 200 रजिस्ट्री की जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने फ्लैटों की रजिस्ट्री का शुभारंभ किया और उन्होंने कहा कि 7 से 10 मार्च के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा विजिट कर सकते हैं। उस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में बायर्स को रजिस्ट्री हैंड ओवर की जाएगी। उस समय तक दो से ढाई हजार रजिस्ट्री हो जाएगी। सीएम योगी की विजिट के बाद रजिस्ट्री तेजी से होगी। आगामी तीन से चार महीने में सभी पेंडिंग करीब 2 से 3 लाख रजिस्ट्री पूरी कर ली जाएगी। ऐसा हमारा लक्ष्य रखा गया है।
शुक्रवार को सेक्टर-77 के एक्सप्रेस जेनिथ में कैंप लगाया गया। यहां पहले दिन 110 बायर्स को मालिकाना हक दिया गया। रजिस्ट्री पाकर बायर्स के चेहरों पर खुशी का माहौल है। औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि यह बायर्स का हक था। पैसा वो दे चुके थे, लेकिन कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां बन जाती है। अब सरकार की नीति से उस डेडलॉक को ब्रेक किया जा रहा है। अब सभी बायर्स के हाथ में उनकी रजिस्ट्री होगी।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि अभी 29.86 करोड़ रुपए प्राधिकरण में जमा हुए हैं। इसमें करीब 600 बायर्स को मालिकाना हक मिलेगा। शुक्रवार को 110 बायर्स की रजिस्ट्री की गई। इसके लिए कैंप लगाया गया है। बाकी रजिस्ट्री के लिए भी बिल्डर सोसाइटी में कैंप लगाए जाएंगे। पहली बार है कि निबंधन विभाग के साथ प्राधिकरण और बिल्डर तीनों कैंप लगाकर सोसाइटी में रजिस्ट्री करेंगे ताकि बायर्स को दिक्कत न हो।
बता दें कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिश लागू होने के बाद 35 बिल्डरों ने सहमति दी है। सभी बिल्डर 2,209 करोड़ रुपए प्राधिकरण में जमा कर देते हैं तो 13,639 होम बायर्स को मालिकाना हक मिल जाएगा। सिफारिश के तहत अभी इसी बकाया का 25 प्रतिशत नोएडा अथॉरिटी में जमा किया जा रहा है। यह कुल बकाए के 552.51 करोड़ है। इसके जमा होने पर 3,412 रजिस्ट्री हो जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 March 2024 8:57 PM IST