मुर्शिदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार, 50 बम बरामद

मुर्शिदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार, 50 बम बरामद
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में बम बरामद किए गए हैं। जिले के सागरपाड़ा, डोमकाल, रानीनगर, लालबाग गुधिया, इस्लामपुर और खड़ग्राम इलाकों में छापेमारी के दौरान कुल 45 सॉकेट बम और 5 स्ट्रिंग बम बरामद किए गए। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुर्शिदाबाद, 5 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में बम बरामद किए गए हैं। जिले के सागरपाड़ा, डोमकाल, रानीनगर, लालबाग गुधिया, इस्लामपुर और खड़ग्राम इलाकों में छापेमारी के दौरान कुल 45 सॉकेट बम और 5 स्ट्रिंग बम बरामद किए गए। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मुर्शिदाबाद एसपी कुमार संजय राज ने बताया कि पिछले दिनों डोमकाल और रानीनगर में बम विस्फोट के कारण दो मौतें हुई हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में बम बनाने और विस्फोट करने के मामलों का लंबा इतिहास रहा है। पुलिस ने पिछले दो महीनों में जिले भर के कई लोगों की सूची तैयार की है, जिनका बम बनाने, विस्फोट करने या बारूद लाने से संबंध है। इन लोगों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है और हर पुलिस चौकी में सूची सर्कुलेट की गई है।

एसपी ने बताया कि डोमकाल थाना क्षेत्र के रायपुर अंचल में विशेष रूप से बम बनाने और विस्फोट करने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें कौन-कौन इसमें इंवॉल्व है और हमारे पास इस इलाके के सभी संलिप्त लोगों की जानकारी है। 2018 के पंचायत चुनाव से लेकर अब तक हुए हर मामले का रिकॉर्ड पुलिस के पास है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि जो भी लोग बम बनाने, विस्फोट करने और बारूद लाने के काम में जुड़े हैं, वो तुरंत ही इसे बंद कर दें।

पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर इलाके को बम-मुक्त करना प्राथमिकता है। यदि कोई बम के साथ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उसे रिमांड पर लिया जाएगा और जेल से बाहर नहीं छोड़ा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर कोलकाता से सरकारी वकील बुलाकर विशेष ट्रायल कराया जाएगा। बम स्क्वॉड की टीमें पूरे जिले में सक्रिय रहेंगी और मोहल्ला-गली स्तर तक सतर्कता बढ़ाई जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Nov 2025 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story