राजनीति: बिहार की 40 लोकसभा सीटों के रुझान में एनडीए आगे

बिहार की 40 लोकसभा सीटों के रुझान में एनडीए आगे
बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर मंगलवार को वोटों की गिनती जारी है। प्रारंभिक रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त बना चुकी है। राज्य में वोटों की गिनती को लेकर 40 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

पटना, 4 जून (आईएएनएस)। बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर मंगलवार को वोटों की गिनती जारी है। प्रारंभिक रुझानों में एनडीए बड़ी बढ़त बना चुकी है। राज्य में वोटों की गिनती को लेकर 40 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

इस बार 7 चरणों तक चले चुनाव में कुल 497 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमे 39 प्रत्याशी महिला हैं। आज ही कौन जीतेगा, उसका फैसला हो जाएगा।

प्रारंभिक रुझानों में 29 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी 9 सीटों पर आगे है। कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखी जा रही है।

प्रारंभिक रुझान जो अब तक सामने आए हैं, उसके मुताबिक, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि हाजीपुर से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं। पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव राजद की मीसा भारती से पीछे चल रहे हैं। समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी 7 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। दरभंगा से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं, जबकि गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी बढ़त बना ली है।

इसी तरह बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुरू में पिछड़ने के बाद अब आगे हो गए हैं। सिंह शुरुआती दौर में पीछे चल रहे थे।

मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। पहली पंक्ति में ज्यादातर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी उम्मीदवार के जीतने के बाद कोई विजय जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी रहेगी, जुलूस निकालने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Jun 2024 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story