लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में एनडीए 40 सीटों पर जीत के लक्ष्य के करीब उमेश कुशवाहा
पटना, 4 जून (आईएएनएस)। बिहार की 40 में से 30 से ज्यादा सीटों पर एनडीए बढ़त बनाए हुए है। रुझानों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दावा किया है कि हम 40 सीटों पर जीत दर्ज करने वाले लक्ष्य के बहुत करीब हैं। बिहार की जनता ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी को पसंद किया है।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि रुझानों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सामाजिक न्याय, लोकतंत्र, सुशासन और विकास के पक्ष में लोगों ने वोट किया। अब तक सामने आए रुझान एनडीए के पक्ष में हैं। हमारी सरकार बन रही है। बिहार के वोटरों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। जनता को भ्रमित करने और बिना काम किए वोट मांगने वालों को जनता ने दरकिनार किया है। बिना काम किए क्रेडिट लेने वाले के गाल पर तमाचा पड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हमारी पार्टी के बारे में यह कहते थे कि पार्टी समाप्त हो जाएगी, आज उनसे सवाल किया जाना चाहिए। एनडीए ने दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में बेहतर प्रदर्शन किया है। हमारा लक्ष्य 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का था।
उन्होंने कहा कि रुझानों में हम अभी 34-35 सीटों पर आगे चल रहे हैं। यानी हम अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं। हर जगह हमारा (एनडीए का) बेहतर प्रदर्शन हुआ है। सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी को जनता ने पसंद किया है।
बता दें कि बिहार में भाजपा 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर, चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटों पर और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 4:46 PM IST