राजनीति: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से 40 नेता स्टार प्रचारक

रांची, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड में विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 40 नेता स्टार प्रचारक होंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में भारत के निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र लिखकर औपचारिक तौर पर सूचना दी है।
पार्टी के जिन अन्य राष्ट्रीय और दूसरे प्रदेश के नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है, उनमें महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के झारखंड प्रभारी और कश्मीर के विधायक गुलाम अहमद मीर, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, तारिक अनवर, अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बीके. हरिप्रसाद, गौरव गोगोई, अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, प्रवक्ता पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, जगदीश मेवानी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा और उदय भानु छिब शामिल हैं।
पार्टी की झारखंड इकाई से जुड़े नेताओं को भी स्टार प्रचारक का दर्जा दिया गया है, उनमें प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रणव झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदीप बलमुचू, सांसद सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, योगेंद्र साव, विधायक प्रदीप यादव, मणिशंकर, भीम कुमार, अनवर अहमद अंसारी, रियाजुल अंसारी, राजेश सिन्हा सन्नी और दयामणि बारला के नाम शामिल हैं।
राज्य में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है। इसके लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। इंडिया ब्लॉक के तहत कांग्रेस राज्य में कुल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में कांग्रेस के 18 विधायक हैं। इनमें से पार्टी ने हजारीबाग जिले की बरही सीट के विधायक उमाशंकर अकेला को छोड़ सभी सीटिंग विधायकों को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव लड़ रहे विधायकों में सिर्फ दो रामेश्वर उरांव और प्रदीप यादव को स्टार प्रचारक का दर्जा दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2024 7:12 PM IST