गुमला में ट्रेलर पलटने से 40 गोवंशों की मौत

गुमला में ट्रेलर पलटने से 40 गोवंशों की मौत
रांची, 12 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर पलटने से लगभग 40 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। बड़े मालवाहक ट्रेलर पर 100 से ज्यादा गोवंशीय पशु लदे हुए थे। सेमरा जंगल के पास गंजई पुल पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

रांची, 12 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर पलटने से लगभग 40 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। बड़े मालवाहक ट्रेलर पर 100 से ज्यादा गोवंशीय पशु लदे हुए थे। सेमरा जंगल के पास गंजई पुल पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलने ही पालकोट थाने की पुलिस टीम थाना प्रभारी अनिल लिंडा की अगुवाई में मौके पर पहुंची। ट्रेलर के नीचे दबे पशुओं को निकालने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि कम से कम 40 मवेशियों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि दो ट्रेलर को एक साथ जोड़ा गया था और और दोनों में खचाखच पशु भरे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि पशुओं को तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा था। पशुओं का कहां से लाया जा रहा था और कहां भेजने की योजना थी, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ट्रेलर के पलटने से चालक को भी गंभीर चोट पहुंची है! घटना की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे हैं।

--आईएएनएस

एसएनसी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jan 2024 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story