लोकसभा चुनाव 2024: कदम-कदम पर 'मोदी-मोदी' और '400 पार' के सुनाई दे रहे नारे अनिल बलूनी
रामनगर, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। इसे देखते हुए चुनाव प्रचार ने गति पकड़ ली है। बुधवार को पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के लिए रामनगर पहुंचे।
इस दौरान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि रामनगर की जनता के बीच आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहां जनसंपर्क करते समय कदम-कदम पर 'मोदी-मोदी' और '400 पार' के नारे ही सुनाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रामनगर वन्य जीव प्रेमियों का पसंदीदा पर्यटन स्थल कॉर्बेट सिटी रामनगर है। इस नगर के कस्बों, चौराहों, नुक्कड़ों और गांवों ने मुझे भरपूर स्नेह और आशीर्वाद दिया है। जनता का भाव उनके मन की थाह देता है। 10 साल की बेदाग सरकार, गरीब कल्याण की प्रभावी योजनाएं और उन्नत भारत का संकल्प हमारा मनोबल है। इसी मनोबल के साथ हम भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विजन का प्रचार कर रहे हैं।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष मदन जोशी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, दीपा भारती समेत कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 April 2024 3:32 PM IST