लोकसभा चुनाव 2024: सातवें आसमान पर जनता का गुस्सा, भाजपा के लिए लगा रही 400 हार का नारा अखिलेश यादव

सातवें आसमान पर जनता का गुस्सा, भाजपा के लिए लगा रही 400 हार का नारा  अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले 10 सालों से लूट और झूठ की बुनियाद पर टिकी है।

लालगंज, 21 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पिछले 10 सालों से लूट और झूठ की बुनियाद पर टिकी है।

अखिलेश यादव ने लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार पिछले 10 सालों से लूट और झूठ के साथ चली है। इन्होंने वैक्सीन कंपनी से भी चंदा ले लिया और वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी, अब वैक्सीन से जान का खतरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि जनसमर्थन, उत्साह, जोश, दरोगा सरोज को जिताने जा रहा है। आजमगढ़ की जनता दोनों सीटों को जिताने जा रही है, मैं आपको 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भी धन्यवाद देता हूं। आपने 10 की 10 सीटों पर सपा को जिताया था। मैं पहले चरण से चुनाव देख रहा हूं, जिस समय चुनाव सातवें चरण में पहुंचेगा, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। भाजपा के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है कि पीडीए परिवार ही एनडीए को हराएगा। भाजपा के लोग हमारे आपके बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के पीछे पड़े हैं। ये कह रहे थे 400 पार, लेकिन इस बार 400 हार का नारा जनता लगा रही है। जो हमारे किसान हैं, गरीब हैं, उसकी लागत बढ़ती जा रही है और कर्ज भी बढ़ता चला जा रहा है। 4 जून के बाद जब सरकार बनेगी तो गरीबों और किसानों का कर्ज माफ होगा। आजमगढ़ से लेकर बलिया, गाजीपुर तक जहां का नौजवान दौड़ निकाल कर पक्की वर्दी पहनता था, लेकिन, इस सरकार ने अग्निवीर जैसी व्यवस्था लागू करके उनके भविष्य से खिलवाड़ किया है। हमारी सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 May 2024 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story