राजनीति: ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए 40,000 केंद्रों पर मतदान जारी, पीएम ऋषि सुनक ने डाला वोट

ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए 40,000 केंद्रों पर मतदान जारी, पीएम ऋषि सुनक ने डाला वोट
ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए गुरुवार को देशभर के करीब 40,000 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी अपना वोट डाला।

लंदन, 4 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए गुरुवार को देशभर के करीब 40,000 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी अपना वोट डाला।

अपने वोट का इस्तेमाल करने के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति भी नजर आ रही हैं।

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, ''लेबर पार्टी के बहुमत को रोकने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी को वोट दें। नहीं तो टैक्स में वृद्धि होगी।''

बता दें कि चुनाव कराने के लिए 25 जनवरी तक का समय होने के बावजूद, प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 22 मई को घोषणा करते हुए कहा था कि देश में 4 जुलाई को मतदान होगा।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड के 650 निर्वाचन क्षेत्रों में 46.5 मिलियन मतदाताओं के मतदान करने की उम्मीद है।

बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 326 सीटें जीतने की आवश्यकता होती है।

देश के राजनीतिक परिदृश्य में लेबर पार्टी, कंजर्वेटिव पार्टी, लिबरल डेमोक्रेट्स, रिफॉर्म यूके, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) और ग्रीन पार्टी प्रमुख पार्टियां हैं।

एक सर्वे के अनुसार, लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर को इस बार ऐतिहासिक जनादेश मिलने का अनुमान है।

प्री-पोल सर्वे में कहा गया है कि लेबर पार्टी को 484 सीटें मिल सकती हैं। वहीं 14 वर्षों से सत्ता में रहने वाली कंजर्वेटिव पार्टी को 64 सीटें मिलने का अनुमान है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2024 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story