नोएडा पुलिस ने धरा 43 किलो अवैध पटाखों का जखीरा, एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली से पहले जहां प्रशासन सुरक्षा और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखों पर सख्त निगरानी बनाए हुए है, वहीं थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध और प्रतिबंधित पटाखों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने मौके से 43 किलो 100 ग्राम विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-20 स्थित गेट नंबर-8 के पास बिजली घर के नजदीक बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और मौके से आरोपी वरुण भटिजा, निवासी एफ-142 सेक्टर-20 नोएडा (उम्र 47 वर्ष) को धर दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 43 किलो 100 ग्राम अवैध एवं प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के यह पटाखे स्टॉक कर बाजार में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने बरामद माल को जब्त करते हुए आरोपित के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिन दुकानदारों या व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति पटाखों का निर्माण, स्टोरेज या बिक्री की जाएगी, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन पटाखों का ही प्रयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। गौरतलब है कि प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस वर्ष पटाखों की बिक्री पर विशेष नियंत्रण लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Oct 2025 10:43 PM IST