राजनीति: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 2019 की तुलना में तीन फीसदी ज्यादा मतदान

रांची, 14 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में मतदान में तीन फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को रांची के 'निर्वाचन सदन' में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन सीटों पर मतदान का प्रतिशत 66.48 रहा है। 'इंड ऑफ पोल डेटा' में इसमें मामूली बढ़ोतरी संभावित है। पोस्टल बैलेट का पूरा डेटा आने के बाद मतदान प्रतिशत में आंशिक वृद्धि होगी। सबसे ज्यादा 79.11 प्रतिशत मतदान कोल्हान प्रमंडल की खरसावां सीट पर रिकॉर्ड किया गया है। ज्यादा मतदान प्रतिशत वाली सीटों में ईचागढ़ (78.28), बहरागोड़ा ( 78.20), लोहरदगा (73.32) एवं मांडर (72.16) शामिल हैं। सबसे कम 52.27 प्रतिशत मतदान रांची शहरी सीट पर हुआ।
बताया गया कि मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम, वीवीपैट आदि स्ट्रांग रूम पहुंच चुके हैं। उन्हें सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 15 जिलों में बनाए गए स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पहले चरण के मतदान के शांतिपूर्वक संपन्न होने पर मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं हो रहा है। आगे के चरण में होने वाले चुनाव में आयोग शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस कर रहा है।
बताया गया कि 43 सीटों पर हुए मतदान के दिन विभिन्न मामलों में कुल दस केस दर्ज किए गए हैं। जमशेदपुर पूर्वी में चार, जमशेदपुर पश्चिमी में दो और कांके, हटिया, रांची एवं पलामू में एक-एक मामला दर्ज हुआ है। आयोग की ओर से यह भी बताया गया है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न एजेंसियों ने कुल 2 अरब 13 करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2024 7:24 PM IST