मानवीय रुचि: झारखंड प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बनी साहिबगंज में गरीबों का सहारा, 436 रुपए में दो लाख की सुरक्षा

साहिबगंज, 12 मई (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोगों को बेहद किफायती प्रीमियम पर जीवन बीमा का लाभ मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यह योजना न केवल उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि आपात स्थिति में उनके लिए एक मजबूत सहारा भी बन रही है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की एक कल्याणकारी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को जीवन बीमा की सुविधा प्रदान करना है। इस योजना के तहत मात्र 436 रुपए के सालाना प्रीमियम पर दो लाख रुपए का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए है। इसका लाभ उठाने के लिए व्यक्ति का बैंक खाता होना अनिवार्य है।
लाभार्थी गोपाल घोष ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "मैंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लिया है और यह योजना वाकई में बहुत फायदेमंद है। इस योजना के तहत अगर किसी की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से या किसी दुर्घटना में होती है, तो उनके परिवार को दो लाख रुपए की सहायता राशि मिलती है। सरकार ने यह बहुत ही शानदार योजना शुरू की है। चाहे किसी भी कारण से मृत्यु हो, इस योजना का लाभ परिवार को जरूर मिलता है। इसके लिए सिर्फ 436 रुपए का सालाना प्रीमियम देना पड़ता है, जो हर किसी के लिए किफायती है।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन और गरीबों के लिए बहुत उपयोगी योजना है। आम जनता इस योजना का जमकर लाभ उठा रही है। उन्होंने सभी से योजना से जुड़ने की अपील की।
यूको बैंक के मैनेजर अयोध्या कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजना है जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। हम अपने बैंक के माध्यम से लोगों को इस योजना से जोड़ रहे हैं और उन्हें इसके लाभों के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2025 11:13 PM IST