चीन में हाई-स्पीड रेलवे की लंबाई 45 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गई

चीन में हाई-स्पीड रेलवे की लंबाई 45 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गई
बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप द्वारा 9 जनवरी को आयोजित कार्य बैठक से मिली खबर के अनुसार, साल 2023 के अंत तक, चीन में रेलवे का परिचालन माइलेज 1 लाख 59 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गया, जिसमें से 45 हज़ार किलोमीटर हाई-स्पीड रेलवे है।

बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप द्वारा 9 जनवरी को आयोजित कार्य बैठक से मिली खबर के अनुसार, साल 2023 के अंत तक, चीन में रेलवे का परिचालन माइलेज 1 लाख 59 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच गया, जिसमें से 45 हज़ार किलोमीटर हाई-स्पीड रेलवे है।

राष्ट्रीय रेलवे ग्रुप के आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में देश में उच्च गुणवत्ता और दक्षता के साथ रेलवे निर्माण को बढ़ावा दिया गया। राष्ट्रीय रेलवे ने 764.5 अरब युआन का अचल संपत्ति निवेश पूरा किया, जिसमें साल 2022 की तुलना में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

साथ ही, वार्षिक रेलवे निर्माण कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए 2,776 किलोमीटर हाई-स्पीड रेलवे सहित 3,637 किलोमीटर नई लाइनें परिचालन में लाई गईं।

बताया गया है कि साल 2023 में, दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के लीच्यांग शहर से शांगरी-ला तक के रेलवे, दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वेइचो प्रांत की राजधानी क्वेइयांग से दक्षिण चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी नाननिंग तक के हाई-स्पीड रेलवे सहित 34 परियोजनाएं पूरी की गईं और परिचालन में लाई गईं।

वहीं, दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत की राजधानी क्वांगचो में पाइयुन स्टेशन, दक्षिण पूर्वी चीन के च्यांगशी प्रांत की राजधानी नानछांग में ईस्ट स्टेशन सहित 102 यात्री स्टेशनों को उच्च गुणवत्ता के साथ परिचालन में लाया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Jan 2024 5:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story