राष्ट्रीय: पलामू में 456 करोड़ की सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, सीएम चंपई बोले- हम हेमंत की सोच को आगे बढ़ाएंगे
रांची, 10 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शनिवार को 456.6 करोड़ की लागत वाली पलामू पाइपलाइन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि हमारी सरकार हेमंत सोरेन की सोच और विकास की परिकल्पनाओं को आगे बढ़ा रही है। हेमंत सोरेन झारखंड के युवा सम्राट हैं, लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सुखाड़ का संकट झेलने वाले पलामू के किसानों के खेत-खलिहान में 12 महीना पानी पहुंचाएंगे। इस सिंचाई योजना के तहत उत्तरी कोयल, औरंगा और सोन नदी का पानी लिफ्ट कर छोटे-बड़े डैम, चेक डैम, तालाब, आहर सहित विभिन्न जलाशयों तक पहुंचाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास मांगे थे। कई बार पत्राचार किया, लेकिन उन्होंने मंजूरी नहीं दी। हमारे 8 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए। अब हमारी सरकार अपने दम पर अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का घर आवास योजना वंचित लोगों को दे रही है।
चंपई सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कोविड काल के दौरान हेमंत सोरेन सरकार द्वारा किए गए कार्यों को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि उन्होंने संक्रमण के दौरान मैनेजमेंट को लेकर इतना बेहतर कार्य किया कि बगैर किसी अफरा-तफरी के एक-एक व्यक्ति तक हर सुविधा उपलब्ध कराई। राज्य में कोई एक व्यक्ति भी भूखा नहीं सोया। मेडिकल अस्पतालों में कम संसाधनों के बावजूद बेहतर चिकित्सा सुविधा राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई। हमारे प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से वापस झारखंड लाने का कार्य कर दिखाया।
आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के लिए हेमंत सोरेन सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से इंजीनियरिंग, डॉक्टर, डिप्लोमा की पढ़ाई करने वालों को 20 लाख रुपए तक का आसान ऋण मिलेगा। हमारी सरकार ने झारखंड में स्थापित उद्योग संस्थानों में 75 फीसदी नियोजन यहां के मूलवासी, आदिवासी सहित अन्य वर्ग समुदाय के लोगों को देने का कानून बनाया है। आदिवासी-दलित समुदाय के महिला-पुरुषों को अब 50 साल की उम्र के बाद से ही पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। परियोजना के शिलान्यास के मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर भी उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Feb 2024 9:23 PM IST