राजनीति: गजेंद्र सिंह खींवसर ने जयपुर हादसे में घायलों को लेकर कहा, 'अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण'

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को जयपुर हादसे में घायलों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि घायलों की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है।

जैसलमेर, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को जयपुर हादसे में घायलों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि घायलों की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं। अभी तक 14 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल, एसएमएस में सभी घायलों का इलाज जारी है। मेरा मानना ​​है कि अगले दो से चार दिनों तक उन्हें गहन देखभाल की जरूरत होगी। अभी घायलों को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जा सकता है, उनकी हालत बहुत नाजुक है।

बता दें कि जयपुर में शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुए भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर फट गया और केमिकल चारों ओर फैल गया और आग लग गई।

अजमेर हाईवे पर हुए इस हादसे में 20 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए थे। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस भी जलकर खाक हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे और घायलों की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली थी।

जयपुर के अजमेर रोड पर हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया था। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Dec 2024 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story