राष्ट्रीय: अगले 48 घंटों में दिल्ली-मुंबई सहित कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली, मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बुधवार को बारिश हुई। अगले 48 घंटों में इन क्षेत्रों में और बारिश की संभावना है।
आईएमडी वैज्ञानिक शुभांगी भूटे और नरेश कुमार ने पुष्टि की कि इस सप्ताह इन राज्यों में बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक शुभांगी भूटे ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मुंबई के कोंकण क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट और पालघर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है। गुरुवार को उत्तरी कोंकण के लिए ऑरेंज अलर्ट और दक्षिणी कोंकण के लिए रेड अलर्ट है, जबकि कुछ क्षेत्रों में येलो अलर्ट है। अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मुंबई और ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र समुद्र में मजबूत होने के कारण भारी बारिश की संभावना है। इस सप्ताह अच्छी बारिश की उम्मीद जताई गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में उत्तर-पश्चिम भारत, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को प्रभावित कर रहा है। मानसून की रेखा अपने सामान्य स्थान से उत्तर में है, जिसके कारण बारिश हो रही है। दिल्ली में 24 जुलाई को बारिश जारी रहने की उम्मीद है और येलो अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलर्ट है। पंजाब और हरियाणा में तेज बारिश की संभावना है। अगले 48 घंटों में पूर्वी भारत और पश्चिमी तट पर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय होगा, जिससे 12 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अहमदाबाद मौसम विभाग केंद्र के निदेशक एके दास के अनुसार, 28 जुलाई तक पूरे राज्य में सामान्य बारिश का अनुमान है। 25 से 28 जुलाई तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। अमरेली, भावनगर, महिसागर समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2025 6:16 PM IST