राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा लिफ्ट में फंसे 5 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद बची जान

ग्रेटर नोएडा  लिफ्ट में फंसे 5 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद बची जान
ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट अटक गई। सूचना मिलने के बाद इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं।

ग्रेटर नोएडा, 29 फरवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर लिफ्ट अटक गई। सूचना मिलने के बाद इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा स्थित नेबूला बिजनेस सेंटर का है।

इकोटेक-3 थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर की है। सूचना मिली थी कि बिल्डिंग की लिफ्ट में 5 लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद तत्काल टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे।

बड़ी बात यह है कि लिफ्ट के अटकने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट फंसने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट को पास कर दिया है और इसके लिए संबंधित विभाग की जवाबदेही भी तय की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Feb 2024 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story