राष्ट्रीय: वित्तीय गड़बड़ी को लेकर भोपाल के आरजीपीवी के कुलपति सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल, 3 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुई वित्तीय गड़बड़ी को लेकर अवकाश पर गए कुलपति सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
भोपाल के गांधीनगर पुलिस थाने में रविवार को पिछले वर्षों में विश्वविद्यालय में हुईं वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर कुलसचिव डॉ. मोहन सेन ने तत्कालीन कुलसचिव प्रोफेसर आई.एस. राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, अवकाश पर गए कुलपति सुनील कुमार के अलावा मयंक कुमार और दलित महासंघ, सोहागपुर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
विश्वविद्यालय में बीते कुछ वर्षों में हुईं वित्तीय गड़बड़ियों के आधार पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न आरोप दर्ज किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2024 12:00 PM IST