राजनीति: मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

पटना, 18 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह-बंधपुरा झील में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
इस हादसे को मुख्यमंत्री ने अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने परिजनों को राशि का भुगतान चेक के माध्यम से कर दिया है।
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के गोरधुआ चौर में मछली पकड़ने के लिए बाड़ बना हुआ था। उसी के बांस पर चढ़कर चौर के पानी में छलांग लगाकर बच्चे स्नान कर रहे थे। इसी क्रम में एक लड़का पानी में डूबने लगा, उसे बचाने में एक-एक कर सभी डूबते चले गए।
चार घंटे की मशक्कत के बाद पांचों लड़कों के शव पानी से निकाले गए। पांचों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है। सभी मृतक खंगुराडीह गांव के रहने वाले थे। खंगुराडीह में एक ही टोला के पांच किशोरों की डूबने से हुई मौत से गांव में मातम पसरा है।
मृतकों की पहचान मोहम्मद अनस, मोहम्मद हिदायतुल्ला, मोहम्मद हमजा अली, मोहम्मद रहमान और मोहम्मद अबू तालिम के रूप में की गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 25 साल पहले भी यहां नाव दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई थी। इसमें दो बच्चे भी शामिल थे। बताया जाता है कि बारिश के मौसम में सभी नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ा हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Aug 2025 8:36 PM IST