स्वास्थ्य/चिकित्सा: दिल्ली सरकार की स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर बड़ी पहल, 5 अस्पतालों में शुरू होगी ओपीडी सर्विस

दिल्ली सरकार की स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर बड़ी पहल, 5 अस्पतालों में शुरू होगी ओपीडी सर्विस
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत दिल्ली के पांच अस्पतालों में स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए विशेष ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सर्विस शुरू की जाएगी।

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके तहत दिल्ली के पांच अस्पतालों में स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए विशेष ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सर्विस शुरू की जाएगी।

दरअसल, स्ट्रेस मैनेजमेंट पहल के तहत आयुष (आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी) की मदद से लोगों के मानसिक तनाव को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को ट्रायल के तौर पर तिब्बिया कॉलेज और पांच अन्य अस्पतालों में शुरू किया जाएगा। यह पहल अगले हफ्ते से शुरू होगी।

दिल्ली सरकार का लक्ष्य यूनानी, होम्योपैथी और मेडिटेशन जैसी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के जरिए लोगों को मानसिक तनाव से राहत दिलाना है। यह पहल उन लोगों के लिए मददगार होगी जो तनाव, चिंता और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड को 500 रुपए से बढ़ाकर 13,150 करने का फैसला किया है।

दिल्ली सीएमओ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक में दिल्ली सरकार ने नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड को 500 से बढ़ाकर 13,150 रुपए कर दिया है, यह 26 गुना अभूतपूर्व बढ़ोतरी है। यह सिर्फ आर्थिक निर्णय नहीं, बल्कि उन नर्सिंग इंटर्न्स की निष्ठा, त्याग और सेवा का सम्मान है, जो दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था के मजबूत स्तंभ हैं। दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मेहनत करने वाले हर स्वास्थ्यकर्मी को उसका हक, पहचान और सम्मान मिले।

साथ ही, दिल्ली सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान को और अधिक सुगम व प्रभावी बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली कैंट बोर्ड की सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।

इस महत्वाकांक्षी पहल को साकार करने के लिए कैबिनेट की बैठक में ‘दिल्ली मित्र’ ऐप लॉन्च करने का फैसला लिया गया। इस ऐप के जरिए दिल्लीवासी केवल अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर अपनी शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story