राष्ट्रीय: इंदौर में 'रण संवाद' में एमसीटीई ने प्रदर्शित की स्वदेशी 5जी तकनीक

इंदौर में रण संवाद में एमसीटीई ने प्रदर्शित की स्वदेशी 5जी तकनीक
मध्य प्रदेश के इंदौर में 'रण संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महू स्थित मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीई) ने आईआईटी चेन्नई के सहयोग से विकसित अपने स्वदेशी 5जी नेटवर्क का प्रदर्शन किया।

इंदौर, 26 अगस्‍त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के इंदौर में 'रण संवाद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महू स्थित मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (एमसीटीई) ने आईआईटी चेन्नई के सहयोग से विकसित अपने स्वदेशी 5जी नेटवर्क का प्रदर्शन किया।

यह 5जी प्रणाली सेना के संचार, साइबर युद्ध, आईसीटी, ईडब्ल्यू और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण को बेहतर बनाती है और साथ ही उन्नत अनुसंधान और सुरक्षित सैन्य संचार को भी सक्षम बनाती है।

सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्‍ल्‍यू) के महानिदेशक दुष्यंत सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि रण संवाद एक उद्घाटन संगोष्ठी है, जो बहुत ही अनोखे तरीके से आयोजित हो रही है। अब तक हम रक्षा मामलों पर ऐसे सेमिनार और सम्मेलन आयोजित करते रहे हैं, जिनमें ज्‍यादातर शिक्षा जगत और सेवानिवृत्त दिग्गज शामिल होते हैं। यह पहली बार है जब हम उन लोगों को वास्तव में एक अवसर दे रहे हैं, जो आज युद्ध का अभ्यास कर रहे हैं।

एमसीटीई के प्रशिक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल नैनीश लोहाकरे कहते हैं कि सबसे पहले, स्वदेशी परियोजना आईआईटी मद्रास में शुरू की गई थी और हम उस मिशन का हिस्सा रहे हैं। हमने एमसीटीई में एक राष्ट्रीय 5जी टेस्टबेड स्थापित किया है, जो अब भारतीय सेना के लिए हमारे अपने अनुप्रयोगों के परीक्षण के लिए निजी 5जी नेटवर्क के रूप में कार्य कर रहा है। हम यहां राष्ट्रीय 5जी मिशन का टेस्टबेड देख रहे हैं, जिस पर हम अपने परिसर में बनाए गए निजी 5जी नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न अनुप्रयोगों का परीक्षण कर रहे हैं।

वारफेयर स्‍टडीज के महानिदेशक अशोक कुमार ने सशस्त्र बलों में नई तकनीकों के समावेश पर जानकारी दी। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में भी बात की।

वहीं, भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एन कपूर ने देश की पश्चिमी सीमाओं (पाकिस्तान सीमा) के बारे में बात की। उन्होंने भारतीय वायुसेना में तकनीक की भूमिका और रण संवाद के महत्व पर भी जानकारी दी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Aug 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story