अपराध: महाराष्ट्र भारत-पाक मैच का फायदा उठाकर चोरों ने 5 लाख कैश उड़ाए, पुलिस ने दबोचा

मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में बॉलीवुड पार्क के तीन पूर्व कर्मचारियों ने 5 लाख रुपए की चोरी कर डाली। दिंडोशी पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 2.5 लाख रुपए जब्त किए।
आरोपियों ने चोरी का पैसा चोरों ने सार्वजनिक शौचालय के पीछे कचरे के ढेर में छुपा रखा था, जिसका इस्तेमाल वे ड्रग्स और मौज-मस्ती में उड़ाने की योजना बना रहे थे। कोर्ट ने तीनों को 21 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
घटना 14 सितंबर की रात की है, जब पूरा देश टीवी स्क्रीन पर चिपका हुआ था। बॉलीवुड पार्क के दफ्तर में कैश बॉक्स से चोरी हुई। आरोपी, जो तीन महीने पहले नौकरी छोड़ चुके थे, ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर लॉकर तोड़ा। पुलिस के अनुसार, आरोपी हुसैन भट्ट (बस क्लीनर), अभिषेक परदे (बस कंडक्टर) और अभिषेक (पूर्व दफ्तर कर्मचारी) को दफ्तर की सिक्योरिटी का अंदाजा था। वे जानते थे कि कैश 7 से 14 सितंबर तक का कलेक्शन है और कहां रखा जाता है। हुसैन जोगेश्वरी की बिल्डिंग लाइन में काम करता था, जबकि अन्य फिल्मसिटी से जुड़े थे।
दफ्तर में सीसीटीवी कैमरे दरवाजे की तरफ नहीं लगे होने से चोरों को लगा कि कोई निगरानी नहीं है। वे बेधड़क अंदर घुसे, कैश लूटा और फरार हो गए। शिकायत मिलते ही दिंडोशी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और मुंबई के अलग-अलग लोकेशनों से तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि चोरों ने पैसा कचरे में छुपाया था, ताकि मौका मिले तो निकाल लें। बाकी राशि ड्रग्स खरीदने और पार्टी करने में उड़ाने की बात कबूल की।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 (चोरी) और 457 (रात में घर तोड़ना) के तहत केस दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मैच की व्यस्तता ने चोरों को मौका दिया, लेकिन हमारी त्वरित कार्रवाई से सारा राज खुल गया।" मैनेजमेंट ने अब कैमरे बढ़ाने और लॉकर सिस्टम मजबूत करने का ऐलान किया। मामले की जांच जारी है, और पुलिस बाकी राशि बरामद करने की कोशिश में जुटी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Sept 2025 10:38 PM IST