महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आई नासिक पुलिस, मुख्यमंत्री सहायता निधि में 5 लाख रुपए का योगदान

नासिक, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के कई जिलों में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इसी बीच, लोगों की मदद के लिए पुलिस भी आगे आई है।
नासिक में नासिक ग्रामीण पुलिस बल ने राज्य सरकार को पांच लाख रुपए की राशि सौंपी है। यह राशि शनिवार को नासिक पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल की तरफ से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सामाजिक उत्तरदायित्व निधि के अंतर्गत सौंपी गई।
बता दें कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से किसानों एवं पशुधन को व्यापक नुकसान हुआ है। इस कठिन समय में नासिक ग्रामीण पुलिस बल ने न केवल विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी निभाई, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी परिचय दिया।
किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए और आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए नासिक ग्रामीण पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वैच्छिक योगदान से यह निधि एकत्र की गई।
मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने यह राशि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी। मुख्यमंत्री ने नासिक ग्रामीण पुलिस बल की इस सामाजिक पहल और आपदा के समय निभाई गई जिम्मेदारी की सराहना की। यह निधि राज्य के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाएगी।
इससे पहले, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि सभी लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके में जाना चाहिए। बाढ़ पीड़ितों को अभी मदद की आवश्यकता है। उन पर बड़ा संकट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा किसानों के साथ खड़े हैं। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जो भी मदद होगी, किसानों को दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि वहां जाकर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा था कि हमारे मंत्री, सांसद और विधायकों ने अपने एक महीने का वेतन वहां के लोगों को देने का निर्णय लिया है। सभी लोगों को अपना-अपना योगदान देना चाहिए। अन्नदाताओं के साथ सरकार खड़ी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Oct 2025 10:39 PM IST