मिशन शक्ति फेज-5 महिलाओं को किया जा रहा जागरूक, पुलिस दे रही सुरक्षा व साइबर जागरूकता की जानकारी

नोएडा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस लगातार महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त एवं जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर और पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा से संबंधित व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में एसीपी महिला सुरक्षा प्रशाली गंगवार ने थाना फेस-3 क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं, महिलाओं और स्थानीय नागरिकों को महिला सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और डायल 112 जैसी सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों के माध्यम से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा टीम द्वारा उपस्थित छात्राओं व कर्मचारियों को डिजिटल अरेस्ट, पासवर्ड सुरक्षा, फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने सलाह दी कि सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचना चाहिए ताकि किसी प्रकार की साइबर ठगी या दुरुपयोग से खुद को सुरक्षित रखा जा सके।
इसके अतिरिक्त, पुलिस अधिकारियों ने गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा और महिला अधिकारों से संबंधित विषयों पर चर्चा की। बालिकाओं को समझाया गया कि यदि वे किसी भी प्रकार की असुरक्षित या आपात स्थिति में हों, तो तत्काल पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। मिशन शक्ति टीम ने थानों में गठित मिशन शक्ति केंद्रों के उद्देश्य और कार्यप्रणाली की जानकारी भी दी।
वहीं, महिला बीट पुलिस अधिकारी प्रतिदिन गांवों, कस्बों, स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक कर रही हैं। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर वे आसानी से सहायता प्राप्त कर सकें। गौतमबुद्धनगर पुलिस का यह प्रयास महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज में जागरूकता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 6:57 PM IST